HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज घर से सामान बांधते हुए हाथ और मन दोनों बहुत भारी है…मिर्जापुर से ट्रांसफर के बाद आईएएस अफसर दिव्या मित्तल का भावुक पोस्ट

आज घर से सामान बांधते हुए हाथ और मन दोनों बहुत भारी है…मिर्जापुर से ट्रांसफर के बाद आईएएस अफसर दिव्या मित्तल का भावुक पोस्ट

मिर्जापुर की डीएम रहीं दिव्या मित्तल का ट्रांसफर शुक्रवार को शासन की तरफ से किया गया। उन्हें अब बस्ती जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। शुक्रवार रात ट्रांसफर की सूची आने के बाद आईएएस दिव्या मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा कि, मीरजापुर ने जितना प्रेम मुझे दिया है उसको मैं जीवन पर्यंत नहीं भूल पाऊंगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IAS Divya Mittal: मिर्जापुर की डीएम रहीं दिव्या मित्तल का ट्रांसफर शुक्रवार को शासन की तरफ से किया गया। उन्हें अब बस्ती जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। शुक्रवार रात ट्रांसफर की सूची आने के बाद आईएएस दिव्या मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा कि, मीरजापुर ने जितना प्रेम मुझे दिया है उसको मैं जीवन पर्यंत नहीं भूल पाऊंगी।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा

आईएएस दिव्या मित्तल ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘आज घर से सामान बांधते हुए हाथ और मन दोनों बहुत भारी है। सरकारी नौकरी में आना-जाना तो चलता ही रहता है परंतु मीरजापुर ने जितना प्रेम मुझे दिया है उसको मैं जीवन पर्यंत नहीं भूल पाऊंगी। माता का मंदिर, गंगा जी का सानिध्य मुझे दुनिया में और कहां मिलेंगे। साक्षात शक्ति का निवास है जनपद में ऐसा मेरा मानना है। आप सभी का मैं हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं। मेरा नंबर बहुत अधिक कॉल एवं मैसेज आने की वजह से नेटवर्क जाम है। आप सभी से निवेदन है कि कृपया मैसेज भेज दें और मैं सभी को जवाब देने का पूरा प्रयत्न करूंगी’।

पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव

बता दें कि, आईएएस दिव्या मित्तल डीएम मिर्जापुर रहते हुए कई ऐसे ऐतिहासिक काम किए हैं, जिसको लोग हमेशा याद करेंगे। पीड़ितों की समस्या के समाधान में हमेशा वो आगे रहीं हैं। हर मौके पर उन्होंने जनता के साथ खड़े रहकर एक अफसर का फर्ज निभाया है। उनके तबादले की खबर मिलते ही जिले के लोगों की आंखे नम हो गईं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...