HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. आज का पंचांग 16 June 2021: जानें बुधवार को राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति

आज का पंचांग 16 June 2021: जानें बुधवार को राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति

बुधवार 16 जून, 2021 के पंचाग के में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय, तिथि, नक्षत्र, सूर्य, करण, चंद्र व दिशाशूल की स्थिति, मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी दी गई है।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

16 जून 2021 दिन-बुधवार का पंचांग

पढ़ें :- 21 दिसंबर 2024 का राशिफलः सिंह, कर्क और तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन है खास

विक्रम संवतः- 2078

शक संवतः- 1943

आयनः– उत्तरायण

ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु

पढ़ें :- 20 दिसंबर 2024 का राशिफलः कर्क और सिंह राशि के लोगों को मिल सकता है भाग्य का साथ, पूरे होंगे रूके काम

मासः- ज्येष्ठ माह

पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- षष्ठी तिथि 22:46:00 तक तदोपरान्त सप्तमी तिथि

सूर्योदयः- प्रातः 05:13:47

सूर्यास्तः- सायं 06:47:00

पढ़ें :- 19 दिसंबर 2024 का राशिफलः करियर कारोबार में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे...जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

तिथि स्वामीः- षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय जी हैं तथा सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्यदेव हैं।

नक्षत्रः- माघ 22:15:16 तक तदोपरान्त पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र

नक्षत्र स्वामीः- माघ नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तदोपरान्त पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी है।

योगः- वज्र 08:00:13 तक तदोपरान्त सिद्धि

दिशाशूलः- बुधवार को उत्तर दिशा में जाना अशुभ होता है यदि आवश्यक हो तो घर से धनियां या तेल खाकर निकलें।

राहुकालः- आज का राहु काल 12:21:00 से 02:06:00 तक

पढ़ें :- 18 दिसंबर 2024 का राशिफल: वृश्चिक और धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन हो सकता है खास

तिथि का महत्वः- इस तिथि में नीम नही खाना चाहिए यह तिथि मंगल कार्य, संग्राम, शिल्प, वास्तु, भूषण के लिए शुभ है।

विशेषः- बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। आज के दिन शरीर पर तेल लगाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...