टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में हॉकी के क्वार्टरफाइनल (quarterfinals) मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को 3—1 से हरा (hockey India beat Britain 3-1) दिया है। इस जीत के साथ ही भारती की एक और मेडल की उम्मीदे बढ़ गई हैं। बता दें कि भारत 41 सालों बाद सेमीफाइनल मुकाबला टोक्यो ओलंपिक में एक बार फिर खेलेगा।
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में हॉकी के क्वार्टरफाइनल (quarterfinals) मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को 3—1 से हरा (hockey India beat Britain 3-1) दिया है। इस जीत के साथ ही भारत की एक और मेडल की उम्मीदे बढ़ गई हैं। बता दें कि भारत 41 सालों बाद सेमीफाइनल मुकाबला टोक्यो ओलंपिक में एक बार फिर खेलेगा।
बता दें कि आठ बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम (Indian Men’s Hockey Team) ने रविवार को ब्रिटेन को 3-1 से हरा दिया है।
इस मुकाबले में भारत के लिए दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और हार्दिक सिंह ने 1-1 गोल किया है, जबकि ब्रिटेन का एकमात्र गोल वार्ड ने तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से कुछ क्षण पहले पेनल्टी कॉर्नर पर किया है। ओलंपिक में भारत और ब्रिटेन का सामना 9वीं बार हुआ और भारत ने अब जीत-हार का अपना रिकॉर्ड 5-4 कर लिया है।
57' GOALLLL! 🔥
Great tackle by Hardik Singh and a great run after that.
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
In his second attempt, he finds another goal for India.
🇮🇳 3:1 🇬🇧#INDvGBR #IndiaKaGame #HaiTayyar #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/nXCgU74fUN
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 1, 2021
क्वार्टर फाइनल मुकाबले (quarter final match) में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले क्वार्टर में ही दिलप्रीत सिंह के गोल से उसने बढ़त बना ली। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में गुरजंत सिंह के गोल से बढ़त को दोगुना कर दिया। हाफ टाइम तक स्कोर भारत के पक्ष में 2-0 रहा। तीसरा क्वार्टर खत्म होने से करीब एक मिनट पहले ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाया। इस क्वार्टर की समाप्ति से कुछ क्षण पहले ब्रिटेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर(penalty corner ) मिला जिस पर गोल कर उसने स्कोर 1-2 कर दिया।
चौथे क्वार्टर की समाप्ति से करीब 6 मिनट पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान मनप्रीत सिंह को येलो कार्ड दिखाया गया। इसी बीच मिडफील्डर हार्दिक सिंह (Hardik Singh) ने गजब की तेजी दिखाते हुए शानदार मैदानी गोल दागा और स्कोर 3-1 कर दिया। इसी स्कोर के साथ भारत ने जीत दर्ज की। भारत का तीन अगस्त को होने वाले सेमीफाइनल मैच में सामना बेल्जियम से होगा। बेल्जियम ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 3-1 से हराया है। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की भिड़ंत होगी।
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से मिली हार के अलावा भारतीय टीम (Indian team) ने टोक्यो में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने लीग चरण में पांच में से चार मैच जीते और पूल ए की तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। दूसरी ओर ब्रिटेन ने दो जीत दर्ज की और दो हार के अलावा एक ड्रॉ के बाद वह पूल बी में तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद लगातार तीन मैच जीते हैं।
बता दें कि ओलंपिक में भारत को आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में मिला था, जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने पीला तमगा जीता था। उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वह इससे बेहतर नहीं कर सकी। बीजिंग ओलंपिक 2008 (Beijing Olympics 2008 ) में टीम पहली बार क्वालीफाई नहीं कर सकी और 2016 रियो ओलंपिक में आखिरी स्थान पर रही।
पिछले पांच साल में हालांकि भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) के प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार आया है, जिससे वह विश्व रैंकिंग (world ranking) में तीसरे स्थान पर पहुंची। दो साल पहले कोच बने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ग्राहम रीड के आने के बाद से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और और फिटनेस का स्तर बढ़ा है। पहले दबाव के आगे घुटने टेकने वाली टीम अब आखिरी मिनटों तक हार नहीं मानती है।