HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Tokyo Olympics: Champion Neeraj Chopra को Indigo ने दिया जीत का उपहार, 1 साल तक मिलेगी ये सुविधा

Tokyo Olympics: Champion Neeraj Chopra को Indigo ने दिया जीत का उपहार, 1 साल तक मिलेगी ये सुविधा

टोक्यो ओलंपिक (Neeraj Chopra) की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को सभी अपनी अपनी तरह बधाई दे रहें हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सफलता का इतिहास रचने वाले चैंपियन नीरज चोपड़ा  (Neeraj Chopra) पर आज पूरे देश को गर्व है। टोक्यो ओलंपिक (Neeraj Chopra) की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को सभी अपनी अपनी तरह बधाई दे रहें हैं।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

दरअसल, विमानन निजी कंपनी इंडिगो ने चैंपियन नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने की बधाई देते हुए एक वर्ष तक असीमित नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधा का उफार दिया है। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता (javelin throw competition) में गोल्ड मेडल (gold medal) हासिल कर इतिहास रच दिया।

रोनोजॉय दत्त ने दी बधाई 

ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक (gold medal) जीतने वाले नीरज (Neeraj Chopra) दूसरे भारतीय बन गए हैं, जबकि एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पहले भारतीय हैं। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्त (Ronojoy Dutt) ने एक बयान में कहा, नीरज हम सभी आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि के बारे में सुनकर बहुत खुश हुए हैं।

आपने देश को गौरवान्वित किया है। मैं जानता हूं कि इंडिगो के सभी कर्मचारी हमारी किसी भी उड़ान में आपका स्वागत करने पर सम्मानित महसूस करेंगे। उन्होंने कहा, पूरी विनम्रता के साथ हम आपको एक साल के लिए इंडिगो के विमानों में नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधा देना चाहते हैं। आपने हमें दिखाया है कि कड़ी मेहनत, चुनौतियों के बावजूद वापसी करने की क्षमता और जुनून क्या हासिल कर सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप भविष्य के भारतीय एथलीटों के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित होंगे। शानदार प्रदर्शन नीरज।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...