Tokyo Olympics: टेक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचकर भारत आए खिलाड़ियों का दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में सम्मान समारोह किया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर गोल्ड मेडल (gold medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से उनके छोटे बाल रखने का कारण पूछा गया।
Tokyo Olympics: टेक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचकर भारत आए खिलाड़ियों का दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में सम्मान समारोह किया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर गोल्ड मेडल (gold medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से उनके छोटे बाल रखने का कारण पूछा गया।
इस पर उन्होंने कहा कि बड़े बालों से छोटी छोटी कई परेशानियां होती थीं। ओलंपिक (Olympics) में कोई चूक ना हो इसको लेकर बाल को छोटे कर दिए। उन्होंने कहा कि बाद में भी अपने शौक को पूरा कर लिया जाएगा लेकिन ओलंपिक बेहद ही अहम है। बता दें कि, टोक्यो में खेले गए ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल (gold medal) जीतकर इतिहास रचने वाले वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारत लौट आए हैं।
नीरज (Neeraj Chopra) की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और बेहद मुश्किल से ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अपनी गाड़ी तक पहुंचने में कामयाब हुए। नीरज ने एथलेटिक्स में 100 साल से जारी लंबे इंतजार को खत्म करते हुए देश को मेडल दिलाया। भारत की तरफ से नीरज ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले महज दूसरे ही खिलाड़ी हैं। ओलंपिक 2020 भारत के लिए यादगार रहा और देश ने पहली बार 7 मेडल जीते।