Tokyo Paralympic: DM Suhas will represent the country in LY Paralympics, has won gold medal six times
नोएडा: इस साल जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है। भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक खेलों में 119 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई टोक्यो में होने वाले पैरालिंपिक में देश की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाले है। उन्हें बाइपार्टाइट कोटा के तहत अगस्त में होने वाले पैरालिंपिक में जगह मिली है। सुहास 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होने वाले पैरालंपिक खेलों में भाग लेने टोक्यो जाएंगे। सुहास को एसएल-3 यानि स्टैंडिंग लोअर कैटेगिरी में इंटरनेशनल रैंकिंग-3 का फायदा मिला
आपको बता दें कि सुहास एलवाई दुनिया में तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। इसके अलावा सुहास 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं। फिलहाल गौतम बुध नगर में अपनी सर्विस दे रहे हैं।
सुहास समेत पांच और खिलाड़ी पैरा बैडमिंटन में अपना दमखम आजमाएंगे। आपको बता दें कि वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास कई अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पदक भी जीत चुके हैं। सुहास पहले ऐसे अधिकारी है जिन्हें पैरालिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।