HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Tomato Low Price : 14 जुलाई से इन जगहों पर मिलेगा सस्ता टमाटर, जानिए सरकार की क्या है योजना?

Tomato Low Price : 14 जुलाई से इन जगहों पर मिलेगा सस्ता टमाटर, जानिए सरकार की क्या है योजना?

देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए यह राहत की खबर है। बता दें कि सरकार ने एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में शुक्रवार (14 जुलाई) से खुदरा दुकानों के जरिए घटी दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर दिए जाएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए यह राहत की खबर है। बता दें कि सरकार ने एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में शुक्रवार (14 जुलाई) से खुदरा दुकानों के जरिए घटी दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर दिए जाएंगे। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने यह निर्देश दिया है। बयान के मुताबिक, केंद्र ने बुधवार को सहकारी समितियों नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने और प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में वितरित करने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर बवाल, आगजनी के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

बता दें कि देश के कई हिस्सों में बारिश के चलते सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लाल सुर्ख टमाटर ने अब लोगों के चेहरे लाल कर दिए हैं। ऐसे में लोगों की थाली का जायका भी बिगड़ा बिगड़ा है और साथ ही घर का बजट भी गड़बड़ा गया है। रिटेल शॉप पर टमाटर 150 से 160 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है। मंडी में भी टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो के दाम में दुकानदारों को खरीदना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR)  के लोगों के लिए सरकार ने एक बड़ी राहत दी है।

नेफेड और एनसीसीएफ खरीदेंगे टमाटर

बयान के मुताबिक, नेफेड (NAFED)  और एनसीसीएफ (NCCF) टमाटर खरीदेंगे। मंत्रालय के अनुसार पिछले एक महीने में जिन स्थानों पर खुदरा कीमतें राष्ट्रीय औसत से अधिक रही हैं, वहां टमाटर घटी कीमतों पर वितरित किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि जिन स्थानों पर टमाटर की खपत अधिक है, वितरण के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

आवागमन संबंधी बाधाओं के चलते भी कीमतें बढ़ी

पढ़ें :- Rain Update : दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटों में होगी बारिश,अब बढ़ सकती है ठिठुरन 

मंत्रालय ने यह भी कहा कि आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में टमाटर का उत्पादन कम होता है। इसके अलावा जुलाई में मानसून के चलते आवागमन संबंधी बाधाओं के चलते भी कीमतें बढ़ी हैं।

नासिक से नई फसल की आवक जल्द होने की उम्मीद

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आवक मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से होती है। इसके अलावा दक्षिण के राज्य टमाटर उत्पादन (Tomato Production) में अग्रणी हैं। मंत्रालय ने कहा कि नासिक जिले से नई फसल की आवक जल्द होने की उम्मीद है। बयान के मुताबिक निकट भविष्य में कीमतें कम होने की उम्मीद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...