HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. टूलकिट मामला: दिल्ली महिला आयोग ने दिशा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को भेजा नोटिस

टूलकिट मामला: दिल्ली महिला आयोग ने दिशा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को भेजा नोटिस

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टूलकिट मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमले बोल रहा है। विपक्ष का कहना है कि सरकार के दबाव में दिल्ली पुलिस काम कर रही है। उधर, दिल्ली पुलिस ने इस केस में कई अहम खुलासे किए हैं।

पढ़ें :- Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर निशाना, गौरव गोगोई बोले-इनका उद्देश्य भ्रम फैलाना व समाज को बांटना

वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल के डिप्टी कश्निर को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में आयोग ने पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगने के साथ ही दिशा को स्थानीय कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए न पेश किए जाने का कारण और डिटेल एक्शन रिपोर्ट भी मांगी है।

उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्वत ने कहा कि दिशा रवि की गिरफ्तारी कानून और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए हुई है। उन्होंने कहा कि कानून 22 साल और 50 साल की उम्र में कोई अंतर नहीं करता। उधर, कोर्ट ने गिरफ्तारी को सही मानते हुए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...