HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ में दर्दनाक हादसा: तीन मंजिला मकान ढहा, मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मेरठ में दर्दनाक हादसा: तीन मंजिला मकान ढहा, मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जाकिर कॉलोनी गली नंबर सात में एक तीन मंजिला मकान ढह गया। बताया जा रहा है कि, मकान ढहने के बाद मलबे में परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग दब गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जाकिर कॉलोनी गली नंबर सात में एक तीन मंजिला मकान ढह गया। बताया जा रहा है कि, मकान ढहने के बाद मलबे में परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग दब गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं।

पढ़ें :- गोरखपुर में हम लोग एक इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण करने जा रहे, आज प्रदेश में खेल व खेल संस्कृति ने नई जगह बनाई : सीएम योगी

बताया जा रहा ये मकान नफो का है, जो 50 साला पुराना था। मकान में नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। मकान गिरने के कारण मलबे में परिवार के लोग दब गए हैं। इसी मकान में परिवार डेयरी कारोबार चलाता है। नीचे की मंजिल में भैंसे बंधी रहती हैं जहां डेयरी चलती है। अचानक मकान गिरने से भैंसे भी मलबे में दबी हुई हैं।

इस सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। वहीं शहर का पुराना इलाका और घनी आबादी का क्षेत्र होने के कारण जेसीबी अंदर नहीं जा पा रही है। इसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...