HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीतापुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराने के बाद सीमेंट के पाइप कार पर गिरे, चार की मौत

सीतापुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराने के बाद सीमेंट के पाइप कार पर गिरे, चार की मौत

सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस दौरान हुआ जब नेशनल हाइवे 24 पर समदेपारा मोड़ पर कार सवार पेट्रोल पंप पर ईंधन डलवाने जा रहे थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस दौरान हुआ जब नेशनल हाइवे 24 पर समदेपारा मोड़ पर कार सवार पेट्रोल पंप पर ईंधन डलवाने जा रहे थे।

पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

डिवाइडर के कट के समीप कार उल्टी दिशा की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद ट्रक पर लदे सीमेंट के पाइप कार पर गिर गए। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि उसमें सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को किसी तरह से बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त हो गयी है। मृतकों में ऊधम सिंह नगर निवासी रामदास मौर्य, उनके पुत्र अवनीश व अंकुर और साढू लेखराज शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...