1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. छठ पर फ्लाइट से भी महंगा हुआ ट्रेन का किराया, टिकट की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

छठ पर फ्लाइट से भी महंगा हुआ ट्रेन का किराया, टिकट की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Train Ticket on Chhath: त्योहारों के सीजन में खासकर दिवाली और छठ के मौके ट्रेनों का कंफर्म टिकट (Confirmed Ticket) मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। इन मौकों पर रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनें भी चलायीं जा रही हैं और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच ट्रेनों का किराया आसमान छूने लगा है। हैरानी की बात यह है कि कुछ ट्रेनों का टिकट फ्लाइट से भी ज्यादा महंगा हो गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Train Ticket on Chhath: त्योहारों के सीजन में खासकर दिवाली और छठ के मौके ट्रेनों का कंफर्म टिकट (Confirmed Ticket) मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। इन मौकों पर रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनें भी चलायीं जा रही हैं और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच ट्रेनों का किराया आसमान छूने लगा है। हैरानी की बात यह है कि कुछ ट्रेनों का टिकट फ्लाइट से भी ज्यादा महंगा हो गया है।

पढ़ें :- UP News : शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुईं सपा विधायक सैय्यदा खातून , भाजपा चेयरमैन ने गंगा जल से कराया शुद्धिकरण

रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्योहारों के इस सीजन में सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन (Suvidha Express Train) में सेकंड एसी का किराया 11230 रुपये तक पहुंच गया। जयपुर-यशवंतपुर (बेंगलुरु) सुविधा एक्सप्रेस (Jaipur-Yesvantpur Suvidha Express) का किराया 3 फरवरी तक 11230 रुपये हो गया है। वहीं, मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस (Mumbai-Patna Suvidha Express) का भी किराया 9,395 रुपये तक पहुंच गया। इस सीजन में टिकटों के दाम में कमी के आसार कम ही हैं। दरअसल, रेलवे ने एसी और नॉन एसी दोनों बर्थ के लिए 300 रुपये तक किराया बढ़ाने की अनुमति दे रखी है।

आईआरसीटीसी का कहना है कि मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 8 दिसंबर तक 9395 रुपये है। जयपुर-युशवंत नगर सुविधा एक्सप्रेस का किराया 3 फरवरी तक 11230 रुपये है। यह किराया हवाई टिकट से भी ज्यादा है। जबकि जयपुर से मुंबई का फ्लाइट का टिकट 25 नवंबर को भी  7549 रुपये में उपलब्ध है।

बता दें कि 2014 में बिजी रूट्स पर प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन यानी दो सुविधा एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई थीं। पहले ये ट्रेनें सप्ताह में दो ही दिन चलती थीं। इनके लिए केवल कन्फर्म और आरएसी टिकट ही जारी किया जाता है। यात्री ज्यादा पैसे देकर भी इन ट्रेनों से सफर करने को तैयार हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी 8 से 14 दिसंबर तक मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया के दौरे पर रहेंगे, प्रवासी भारतीयों से करेंगे मुलाकात
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...