HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में मकान खुदाई के दौरान मिला ‘खजाना’, मजदूर व ठेकेदार चांदी के सिक्के बांटकर फरार,पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ में मकान खुदाई के दौरान मिला ‘खजाना’, मजदूर व ठेकेदार चांदी के सिक्के बांटकर फरार,पुलिस जांच में जुटी

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बाजारखाला इलाके (Bazarkhala area) में उस वक्त हलचल मच गई। जब एक मकान में खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से मजदूरों को चांदी के सिक्के (Silver Coins) मिले। भारी मात्रा में चांदी के सिक्के (Silver Coins)  देख मजदूरों और ठेकेदारों ने इन्हें आपस में बांट लिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। इस दौरान कुछ चांदी के सिक्के (Silver Coins) गिर भी गए। पुलिस ठेकेदार व मजदूरों की तलाश कर रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बाजारखाला इलाके (Bazarkhala area) में उस वक्त हलचल मच गई। जब एक मकान में खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से मजदूरों को चांदी के सिक्के (Silver Coins) मिले। भारी मात्रा में चांदी के सिक्के (Silver Coins)  देख मजदूरों और ठेकेदारों ने इन्हें आपस में बांट लिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। इस दौरान कुछ चांदी के सिक्के (Silver Coins) गिर भी गए। पुलिस ठेकेदार व मजदूरों की तलाश कर रही है।

पढ़ें :- अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की कायल थी पूरी दुनिया : राजनाथ सिंह

 

मामला लखनऊ के बाजारखाला स्थित भदेवा  टेलीफोन एक्सचेंज (Bhadeva Telephone Exchange) के पीछे का बताया जा रहा है। इस इलाके में बने मकान में बोरिंग करने लिए खुदाई चल रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी दौरान मजदूरों को चांदी के सिक्कों (Silver Coins)  से भरा एक मटका मिला। मटके में चांदी से भरे सिक्के (Silver Coins) थे। ये देख मजदूर हैरान रह गए। इसके बाद मजदूर और ठेकेदार ने आपस में सिक्के बांट लिए और मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘मजदूर व ठेकेदार चांदी के सिक्कों (Silver Coins)  को जेबों में भर कर भाग निकले। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि ठेकेदार विक्की के पास लगभग 200 से ज्यादा चांदी के सिक्के (Silver Coins)  हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पड़ताल के लिए पहुंची और जब दोबारा खुदाई कराई तो उसमें भी सिक्के निकले।

मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। बताया गया कि सिक्का लेकर भागे मजदूरों और ठेकेदार से भी पुलिस पूछताछ कर उनके पास से भी सिक्कों को बरामद करेगी, हालांकि फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

पढ़ें :- बाबा साहब के सपनों का देश बनाने का काम बीजेपी ने ही किया है : योगी आदित्यनाथ

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP West Chiranjeev Nath Sinha) के मुताबिक, ‘खुदाई के दौरान एक मकान में मटके में चांदी के सिक्के निकले हैं। सिक्कों को मजदूर व ठेकेदारों ने आपस मे बांट लिया और भाग निकले। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...