1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बदायूं में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पड़ी लाश को नोच-नोचकर खाया कुत्ता, क्या सरकारी व्यवस्था हो गई है ‘मुर्दा’?

बदायूं में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पड़ी लाश को नोच-नोचकर खाया कुत्ता, क्या सरकारी व्यवस्था हो गई है ‘मुर्दा’?

यूपी (UP) के बदायूं जनपद (Badaun District) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की घोर लापरवाही देखने को मिली है। यहां पोस्ट पोस्टमार्टम हाउस (Post-Mortem House) के बाहर एक लावारिस शव को कुत्ता नोचता रहा। वहां तैनात कर्मचारी मौके नदारद रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी (SSP) ने सीओ उझानी (CO Ujhani) को जांच के आदेश दिए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बदायूं। यूपी (UP) के बदायूं जनपद (Badaun District) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की घोर लापरवाही देखने को मिली है। यहां पोस्ट पोस्टमार्टम हाउस (Post-Mortem House) के बाहर एक लावारिस शव को कुत्ता नोचता रहा। वहां तैनात कर्मचारी मौके से नदारद रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी (SSP) ने सीओ उझानी (CO Ujhani) को जांच के आदेश दिए हैं।

पढ़ें :- बरेली में मौलाना तौकीर रजा खां देंगे गिरफ्तारी, बोले- अब खामोश बैठने का वक्त नहीं

पोस्टमार्टम हाउस की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। पोस्टमार्टम हाउस (Post-Mortem House) में शवों को रखने के लिए जो फ्रीजर लगे हुए हैं, वह काफी समय से खराब पड़े हैं। साथ ही पोस्टमार्टम हाउस (Post-Mortem House) पर तैनात पुलिस कर्मचारी भी इधर-उधर बातों में मशगूल रहते हैं। बदायूं पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात पुलिसकर्मी कितने अलर्ट रहते हैं। इसकी बानगी वायरल वीडियो और इस फोटो में देखा जा सकता है। यहां पर तैनात सिपाही बातों में इतने मशगूल थे कि उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया कि वहां पर रखे शव को कुत्ता नोच रहा है।

तभी किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि कछला गंगा घाट पर चार दिन पहले एक शव मिला था जिसे पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया था। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पोस्टमार्टम के बाद ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों को शव सौंप दिया गया। क्योंकि, शव कई दिन पुराना था। इसलिए उससे बदबू आ रही थी। तैनात सिपाही शव को खुले में छोड़कर दूर खड़े होकर बातें करने लगे। इस दौरान एक कुत्ता वहां आकर शव को नोचने लगा।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह (SSP Dr. Brijesh Kumar Singh) ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ उझानी शक्ति सिंह (CO Ujhani Shakti Singh) को सौंपी है। उनका कहना है कि जांच के बाद प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- मौसम विज्ञान विभाग ने  देशभर में 17 जून तक तेज बारिश का अलर्ट किया जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...