नई दिल्ली: दीप सिद्धू ने किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले से निशान साहिब का झंडा फहराया। इसे दीप सिद्धू ने फेसबुक लाइव भी किया। इसके बाद किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर तनाव हुआ। हिंसा के लिए किसान नेताओं और विपक्षी दलों ने दीप सिद्धू को दोषी ठहराया।
आपको बता दें कि दीप सिद्धू बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की करीबी माने जाते है। उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सनी देओल के लिए खूब प्रचार किया था। इस दौरान सनी देओल और दीप सिद्धू की कई फोटोज जमकर वायरल हुई, लेकिन अब.. जब दीप सिद्धू का नाम हिंसा में उछलने लगा है, तो सनी देओल ने उनसे किनारा कर दिया।
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
जय हिन्द— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
सनी देओल ने ट्वीट में लिखा- ‘आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 दिसंबर को, ट्वीटर के माध्यम से ये साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है…. जय हिन्द..’
आपको बता दें, अब सोशल मीडिया में भी दीप सिद्धू की सनी देओल और उनके परिवार के साथ की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया में तमाम यूजर्स लिख रहे हैं कि लाल किले पर माहौल बिगाड़ने वाला दीप सिद्धू बीजेपी और देओल परिवार से जुड़ा है। सोशल मीडिया के आरोपों पर सनी देओल ने सफाई दी हैं।
सनी देओल ने ट्वीट किया कि, ‘आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।’ सनी देओल के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।
4 बड़े सवाल
पढ़ें :- जब आलोचना से व्यथित होकर मनमोहन सिंह ने दिया इस्तीफा, मनाने पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी, फिर ऐसे माने…
1.क्या यह सारी फोटो गलत है ?
2. क्या आपने इसकी कभी मदद नहीं की या इससे मदद कभी नहीं ली?
3. यह घटना घट जाने के बाद क्या आप इस व्यक्ति से पल्ला झाड़ रहे हैं
4. जो व्यक्ति निरंतर आपके साथ हैं बुरे वक्त में क्या आप ऐसे ही साथ छोड़ते हैंसांच को आंच नहीं होती pic.twitter.com/YMum0kSijp
— Prashant Nayak 🇮🇳 (@PN4India) January 27, 2021
ट्रोल करने वाले यूजर्स दीप सिद्धू की उन तस्वीरों को पोस्ट करने लगे जिनमें वह देओल परिवार के साथ नजर आ रहा है। यूजर्स ने सनी देओल को ट्रोल करते हुए लिखा कि अब ये मत कह देना कि ये तस्वीरें झूठी हैं।
कुछ यूजर्स ने तो उनका एख पुराना वीडियो भी शेयर किया जिसमें कथित तौर पर वह कहते दिख रहे हैं कि दीप सिद्धू को मैं बचपन से जानता हूं। वह मेरे छोटे भाई की तरह है।
और दीप सिद्धू ने मुझे और पोटी को पकड़ कर जबरन फोटो खिंचवा लिया pic.twitter.com/P45zGQRfpC
— Office of Adv (@abushahmaafee) January 26, 2021