HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Try famous thing of Indore for breakfast today: ट्राई करें इंदौर की फेमस और टेस्टी खोपरा पैटीज

Try famous thing of Indore for breakfast today: ट्राई करें इंदौर की फेमस और टेस्टी खोपरा पैटीज

इंदौर में एक और टेस्टी और यूनिक चीज बहुत फेमस है जिसे लोग खूब पसंद करते है। वो चीज है खोपरा पैटीज। नाम थोड़ा अजीब भले ही लग रहा होगा पर यकीन मानिए टेस्ट में इसका कोई जवाब नहीं है। तो चलिए फिर बताते है खोपरा पैटीज बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Try famous thing of Indore for breakfast today: अभी तक आपने इंदौर का फेमस पोहा और जलेबी साबूदाना खिचड़ी ही खाई होगी।पर क्या आप जानते हैं इंदौर में एक और टेस्टी और यूनिक चीज बहुत फेमस है जिसे लोग खूब पसंद करते है। वो चीज है खोपरा पैटीज। नाम थोड़ा अजीब भले ही लग रहा होगा पर यकीन मानिए टेस्ट में इसका कोई जवाब नहीं है। तो चलिए फिर बताते है खोपरा पैटीज बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Chhath Mahaparva: खरना के दिन छठी मैया और सूर्य देव को चढ़ने वाली गुड़ की खीर बनाने का तरीका
Try famous thing of Indore for breakfast today

Image Source Google

खोपरा पैटीज बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

आलू- 4 (उबले हुए)
ब्रेड क्रम्ब्स- 1 कप
नारियल- 1 कप (कसा हुआ)
धनिया के पत्ते- 1 कप
काजू- 1 बड़ा चम्मच
किशमिश- 1 चम्मच
कॉर्न फ्लोर- 1 चम्मच
चीनी- 1 चम्मच
हरी मिर्च- 3 (कटी हुई)
नमक- स्वादानुसार
इमली की चटनी- 1 कप
तेल- फ्राई करने के लिए

खोपरा पैटीज बनाने का तरीका

पढ़ें :- Mushroom Malai Tikka: festival season में पनीर खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें मशरूम मलाई टिक्का बनाने का तरीका

खोपरा पैटीज बनाने के लिए सबसे पहले आलू के छिलके उतारकर उबालने के लिए रख दें। आप आलू को उबाल कर भी छील सकते है। एक बाउल में आलू और कॉर्नफ्लोर का आटा डालकर गूंथ लें।एक बाउल में नारियल, धनिया के पत्ते, काजू, किशमिश, कटी हुई हरी मिर्च और सभी मसाले मिलाएं।

Try famous thing of Indore for breakfast today

Image Source Google

फिर आटे का छोटा-छोटा हिस्सा लें और मिश्रण को भर दें। गोल आकार दें, ब्रेड क्रम्ब्स के साथ कोट करें और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। बस आपकी खोपरा पैटीज तैयार है, जिसे इमली की चटनी के साथ सर्व किया जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...