1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Turkey Syria Earthquake : तुर्की ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, शहबाज शरीफ से कहा- अभी मत आना, हम बिजी हैं

Turkey Syria Earthquake : तुर्की ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, शहबाज शरीफ से कहा- अभी मत आना, हम बिजी हैं

तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप (Earthquake) से मरने वालों की संख्या 8000 पार पहुंच गई है। इस विनाशकारी भूकंप से हजारों इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। बचाव और राहत कार्य जोरों पर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप (Earthquake) से मरने वालों की संख्या 8000 पार पहुंच गई है। इस विनाशकारी भूकंप से हजारों इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। बचाव और राहत कार्य जोरों पर है।

पढ़ें :- US ने तीन भारतीय कंपनियों पर लगायी पाबंदी, ईरान के साथ कारोबार पर कार्रवाई

दुनिया के तमाम देश इस समय तुर्की (Turkey)  की मदद कर रहे हैं। मदद करने वालों में अमेरिका (America), चीन (China) और भारत (India) भी देश में शामिल हैं। वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) ने भी तुर्की की मदद की पेशकश की है, लेकिन तुर्की ने पाकिस्तान (Pakistan) को लताड़ लगाई है।

एक न्यूज चैनल से प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्की ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा है कि हमारे यहां आने की जरूरत नहीं है। हम बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) तुर्की का दौरा करने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक सूत्र के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने तुर्की के अधिकारियों के अनुरोध पर अपनी यात्रा रद्द कर दी है।

सूत्र ने कहा है कि तुर्की सरकार के अधिकारियों ने पाकिस्तान विदेश कार्यालय से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif)  की यात्रा रद्द करने का अनुरोध किया है। क्योंकि तुर्की भूकंप के कारण फैली तबाही से बचाव और राहत कार्यों में व्यस्त है। मालूम हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ(Prime Minister Shahbaz Sharif) , विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Foreign Minister Bilawal Bhutto) और अन्य अधिकारियों को एकजुटता दिखाने के लिए भूकंप प्रभावित तुर्की का दौरा करना था।

वहीं जब पाकिस्तान ने भूकंप से पीड़ित तुर्की की मदद की घोषणा की तो पाकिस्तान में इसकी खूब आलोचना हुई। पाकिस्तान सिविल सोसाइटी (Pakistan Civil Society) और मीडिया द्वारा पाकिस्तान की इस सहायता की आलोचना की गई। यहां तक कि लोगों ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों की इस यात्रा की भी खूब आलोचना की। क्योंकि देश इस समय भयंकर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और आर्थिक ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। माना जा रहा है कि इसी आलोचना की वजह से यात्रा को रद्द करना पड़ा है।

पढ़ें :- Pakistan: पाक की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उसका समर्थन करने को तैयार : आईएमएफ

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...