गोवा में आयोजित ग्रैंड इवेंट MotoSoul-2023 में टीवीएस मोटर इंडिया ने अपनी बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के लाइटनिंग ब्लू संस्करण को लॉन्च कर दिया है।
TVS Apache RTR 160 4V : गोवा में आयोजित ग्रैंड इवेंट MotoSoul-2023 में टीवीएस मोटर इंडिया ने अपनी बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी के लाइटनिंग ब्लू संस्करण को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। नई बाइक का डिजाइन काफी मोहित करने वाला है। इसमें नई हेडलाइट दी गई है। यह बाइक कंपनी की खास स्मार्ट-कनेक्ट (SmartXonnect) तकनीक से भी लैस है। टीवीएस मोटर इंडिया ने डुअल-चैनल एबीएस, बड़े रियर डिस्क और वॉयस असिस्ट फीचर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इस बाइक को लांच किया है।
नई बाइक 270mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक ऑप्शन और डुअल चैनल ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ पेश की गई है। वहीं सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसमें फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है। फ्रंट में 90/90 और रियर में 130/70 ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।