HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को किया सस्पेंड, फॉलोअर्स की रेस में दुनिया के नंबर वन नेता बने पीएम मोदी

ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को किया सस्पेंड, फॉलोअर्स की रेस में दुनिया के नंबर वन नेता बने पीएम मोदी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका के कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर ट्रंप का जमकर विरोध हो रहा है। इस बीच ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। वहीं, ट्विटर की इस कार्रवाई के बाद पीएम मोदी फॉलोअर्स की रेस में आगे निकल गए हैं।

पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

अब पीएम मोदी के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स ट्विटर पर हो गए हैं। बता दें कि, शुक्रवार को ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल पर घेराबंदी करके हिंसा की थी, जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि, ट्विटर पर वर्तमान में पीएम मोदी के 64.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि ट्रंप के 88.7 मिलियन फॉलोअर्स थे, लेकिन अब उनका अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है। हालांकि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबाम ओबामा 127.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बने हुए हैं।

लेकिन वे ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव जीतने वाले जो बाइडेन के भी ट्विटर 23.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वर्तमान में 24.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...