HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और आरएसएस के शीर्ष अधिकारियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टीक हटाया

ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और आरएसएस के शीर्ष अधिकारियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टीक हटाया

सोशल मीडिया की नई गाइडलाइंस लागू करने को लेकर बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है। इस बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइड और केंद्र सरकार के बीच विवाद और बढ़ गया है। दरअसल, कंपनी ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। दरअसल, ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड कर उससे ब्लू टिक हटा दिया है।यही नही आरएसएस के शीर्ष अधिकारियों के निजी हैंडल को भी अनवेरिफाइड कर दिया

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की नई गाइडलाइंस लागू करने को लेकर बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है। इस बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइड और केंद्र सरकार के बीच विवाद और बढ़ गया है। दरअसल, कंपनी ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। दरअसल, ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड कर उससे ब्लू टिक हटा दिया है।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

यही नही आरएसएस के शीर्ष अधिकारियों के निजी हैंडल को भी अनवेरिफाइड कर दिया है। आरएसएस के सह-सरकार्यवाह (ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी) अरुण कुमार, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश सोनी समेत अन्य नेताओं के निजी हैंडल से ब्लू टिक हटाया गया है। इस खबर को लेकर लोगों ने कंपनी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। यूजर्स ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है।

भाजपा नेता ने कहा कि ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाकर भारत के संविधान पर हमला बोला है। हालांकि कई यूजर्स का कहना है कि काफी लंबे समय से यह एक्टिव नहीं था इसलिए कंपनी ने अनवेरिफाइड किया है।

बता दें कि  ट्विटर भारत सरकार की सोशल मीडिया कई नई गाइडलाइन मानने को तैयार हो गया है। बीते दिनों  ट्विटर ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया कि उसने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 का अनुपालन कर लिया है और 28 मई को ही उसने शिकायत अधिकारी को भी नियुक्त कर दिया है।

 

पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर ​खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...