जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रीनगर मुठभेड़ (Srinagar Encounter) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद बरामद (Ammunition Recovered) किया गया है। साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामग्री (Objectionable Material) भी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police)ने बताया कि श्रीनगर शहर के रैनावाड़ी इलाके (Rainawari Area) में बुधवार को सुरक्षाबलों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकवादी मारे गए।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रीनगर मुठभेड़ (Srinagar Encounter) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद बरामद (Ammunition Recovered) किया गया है। साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामग्री (Objectionable Material) भी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police)ने बताया कि श्रीनगर शहर (Srinagar city) के रैनावाड़ी इलाके (Rainawari Area) में बुधवार को सुरक्षाबलों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकवादी मारे गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रैनावारी इलाके में पुराने शहर की घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद आधी रात के करीब आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police Kashmir Zone Vijay Kumar) ने कहा कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय थे। इनमें से एक आतंकी की पहचान रईस अहमद भट के रूप में हुई है, जो एक पूर्व पत्रकार था, वह अनंतनाग में एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल (Online News Portal ) ‘वैली न्यूज सर्विस’ (Valley News Service) चलाता था। उसके पास से प्रेस कार्ड मिला है।
कार्ड के अनुसार, मारा गया आतंकी रईस अहमद भट (Terrorist Raees Ahmed Bhatt) समाचार एजेंसी वैली न्यूज सर्विस का प्रधान संपादक (Editor-In-Chief Of The News Agency Valley News Service) था। जानकारी मिली है कि भट पिछले साल अगस्त में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) में शामिल हुआ था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवादियों की सूची में भट ‘सी’ कैटेगरी में शामिल किया गया था। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज थे। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार (Kashmir IGP Vijay Kumar) ने कहा कि पूर्व पत्रकार की संलिप्तता मीडिया के दुरुपयोग का एक स्पष्ट मामला है। मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा निवासी हिलाल अहमद रहम (Hilal Ahmed Rahm) के रूप में हुई है। हिलाल भी ‘सी’ कैटेगरी का आतंकवादी था।
आईजीपी विजय कुमार (IGP Vijay Kumar) ने कहा कि दोनों नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के अनुसार मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।