HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. U-19 WC Final: पांचवी बार खिताब जीतने के लिए उतरेगी टीम इंडिया, इस सीरीज में नहीं हारे एक भी मैच

U-19 WC Final: पांचवी बार खिताब जीतने के लिए उतरेगी टीम इंडिया, इस सीरीज में नहीं हारे एक भी मैच

U-19 WC Final: टीम इंडिया पांचवी बार अंडर—19 विश्व कप का खिताब ​जीतने के महज एक कदम दूर है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनाें से करारी मात दी थी। वहीं, अब फाइनल में इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड भी डकवर्थ लुईस नियम के तहत अफगानिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची है। शनिवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एंटीगा के विवियन रिचर्ड्स मैदान में फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

U-19 WC Final: टीम इंडिया पांचवी बार अंडर—19 विश्व कप का खिताब ​जीतने के महज एक कदम दूर है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनाें से करारी मात दी थी। वहीं, अब फाइनल में इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड भी डकवर्थ लुईस नियम के तहत अफगानिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची है। शनिवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एंटीगा के विवियन रिचर्ड्स मैदान में फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

पढ़ें :- Kalikesh Singh Deo चुने गए NRAI के नए अध्यक्ष; चुनाव में वीके धाल को 36-21 से हराया

बता दें कि, टीम इंडिया ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराया। इसके बाद आयरलैंड को 174 रनों से, युगांडा को 326 रनों से, क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 5 विकेट से और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों हराया। बता दें कि, इंग्लैंड और टीम इंडिया दोनो इस मैच में एक भी मैच नहीं हारे हैं।

ऐसे में अब देखना होगा कि फानइल मुकाबले में कौन जीतेगा? बताया जा रहा है कि फाइनल मुकबालें में टीम इंडिया बदलाव कर सकती है। बता दें कि, भी तक टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में चैंपियन रही है। वहीं, अब टीम पांचवी बार खिताब जितने की कोशिश में जुटी है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधू, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार।

पढ़ें :- भारत ने 287 रन के स्कोर पर घोषित की पारी; बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...