महाराष्ट्र (Maharashtra) की महाविकास अघाड़ी सरकार (maha vikas aghadi government) पर संकट के बादल छाने लगे हैं। सरकार में शामिल कांग्रेस (Congress) के मंत्री अपनी ही पार्टी के विधायकों की नहीं सुन रहे हैं। इसको लेकर 25 विधायक बागी होते जा रहे हैं। मंत्रियों के इस व्यवहार से नाराज कांग्रेस विधायकों नें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात के लिए समय मांगा है।
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की महाविकास अघाड़ी सरकार (maha vikas aghadi government) पर संकट के बादल छाने लगे हैं। सरकार में शामिल कांग्रेस (Congress) के मंत्री अपनी ही पार्टी के विधायकों की नहीं सुन रहे हैं। इसको लेकर 25 विधायक बागी होते जा रहे हैं। मंत्रियों के इस व्यवहार से नाराज कांग्रेस विधायकों नें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात के लिए समय मांगा है।
कांग्रेस विधायकों का कहना है कि गठबंधन सरकार की तो छोड़िए हमारे मंत्री ही हमारी नहीं सुनेंगे तो आगामी चुनावों में पार्टी किस तरह से अच्छा प्रदर्शन करेगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो नाराज विधायकों ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इस मामले को लेकर पत्र लिखा है। विधायकों ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री हमारी चिंताओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और वे हमसे तालमेल नहीं बना रहे हैं।
कई कांग्रेस विधायकों का कहना है कि उनकी ही पार्टी के मंत्री उनकी बातों को अनसुना कर रहे हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र में तीनों दलों के गठबंधन से महाविकास अघाड़ी सरकार (maha vikas aghadi government) बनी है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने गठबंधन करके यहां पर सरकार बनाई है। कई बार पहले भी गठबंधन में दरार की खबरे सामनें आईं थीं। वहीं, एक बार फिर कांग्रेस विधायकों ने पार्टी के आलाकमान से इसको लेकर शिकायत की है।