महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। इन सबके बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि, आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में बातचीत हुई है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। इन सबके बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि, आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में बातचीत हुई है।
हालांकि, इस मुलाकात को कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने एक शिष्टाचार मुलाकात बताई है। उन्होंने कहा कि, यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी, कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है।
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi से @ShivSenaUBT_ अध्यक्ष श्री @OfficeofUT और श्री @AUThackeray ने मुलाकात की।
📍 10 राजाजी मार्ग, नई दिल्ली pic.twitter.com/w3NzKrWvA4
— Congress (@INCIndia) August 7, 2024
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
इससे शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री आदित्य ठाकरे के साथ राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा था कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे 6 अगस्त से 9 अगस्त तक दिल्ली में रहेंगे। उनके साथ युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे जी भी होंगे। वह दिल्ली में कुछ नेताओं से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि, इसी साल अंत में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने की अटकलें हैं। कहा जा रहा है कि, नवंबर या दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2019 को समाप्त होने वाला है। महाराष्ट्र में पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था।