HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Porn Racket में Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद Ullu Digital PL मालिक Vibhu Agarwal हुए अरेस्ट

Porn Racket में Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद Ullu Digital PL मालिक Vibhu Agarwal हुए अरेस्ट

उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (Ullu Digital Private Limited) के मालिक फिल्म निर्माता विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal)पर एक महिला ने यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री पर मानो मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं। जहां एक तरफ राज कुंद्रा कांड (Raj Kundra Scandal) अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (Ullu Digital Private Limited) के मालिक फिल्म निर्माता विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal)पर एक महिला ने यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

सूत्रों के मुताबिक विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। और विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है। बताया जा रहा है उनके खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 354 के तहत मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में मिली जानकारी के तहत विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) के साथ ही उनकी कंपनी की कंट्री हेड अंजली रैना (Anjali Raina) पर भी मामला दायर हुआ है।

जी दरअसल विभु अग्रवाल की प्रोडक्शन कंपनी का नाम उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (Ullu Digital Private Limited) है। आपको पता ही होगा कि यह कंपनी एडल्ट कंटेट (adult content) बनाने के लिए जानी जाती है। इस मामले के बारे में मुंबई पुलिस का कहना है कि- ‘पुलिस ने फिल्म निर्माण कंपनी उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (Ullu Digital Private Limited) के सीईओ (CEO) विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) के खिलाफ मुंबई में आईपीसी (IPC) की धारा 354 के तहत एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया है। विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) के साथ ही उनकी कंपनी की कंट्री हेड अंजलि रैना पर भी मामला दर्ज किया है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...