उमेश पाल मर्डर केस में शामिल शूटरों की तलाश के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस बीच हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। डीजीपी डीएस चौहान ने ये घोषणा की है। इससे पहले इन पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर केस में शामिल शूटरों की तलाश के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस बीच हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) ने ये घोषणा की है। इससे पहले इन पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
हत्याकांड में शामिल जिन शूटरों पर इनाम की घोषणा की गई है उनमें अतीक के बेटे असद समेत शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर का नाम शामिल है। बता दें कि, हत्याकांड के बाद ये सभी हत्यारोपी आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हुए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी शिनाख्त की गयी थी। हालांकि, वारदात के एक सप्ताह बीत गए हैं लेकिन पुलिस को शूटरों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई।
मुठभेड़ में एक आरोपी ढेर
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में शामिल अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात में इस्तेमाल क्रेटा गाड़ी को चला रहा था। इसके साथ ही घटना के समय फायरिंग भी की थी। पुलिस मुठभेड़ में अरबाज ढेर हुआ था। वहीं, साजिशकर्ता सदाकत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।