Umesh Pal Murder Case : यूपी एसटीएफ (UP STF) ने विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder) में नामजद शूटरों को पकड़ने के लिए तीन राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश दीं। कुल 14 स्थानों से 40 से अधिक संदिग्ध उठाए गए हैं। इनमें अधिकांश अतीक गिरोह से जुड़े हैं।
Umesh Pal Murder Case : यूपी एसटीएफ (UP STF) ने विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder) में नामजद शूटरों को पकड़ने के लिए तीन राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश दीं। कुल 14 स्थानों से 40 से अधिक संदिग्ध उठाए गए हैं। इनमें अधिकांश अतीक गिरोह से जुड़े हैं। एसटीएफ (STF)को पता चला था कि अतीक के कुछ गुर्गे नेपाल भागने की फिराक में हैं। गोरखपुर और बस्ती से पांच लोगों को पकड़ा गया है। इसके अलावा लखनऊ, बरेली, जौनपुर, प्रतापगढ़ कौशांबी, रीवा, और पटना में दबिश देकर संदिग्धों को उठाया गया है।
अतीक के तीसरे बेटे असद, गुर्गे गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अरमान की सीसीटीवी फुटेज में पुष्टि होने के बाद उनकी तलाश की जा रही है। चारों के मोबाइल घटना के तुरंत बाद से बंद हैं। एसटीएफ(STF) की प्रयागराज यूनिट के साथ लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर की टीमों ने रविवार को तीन राज्यों में करीब 14 स्थानों पर दबिश देकर 40 संदिग्धों को उठाया है। सुबह ही पता चला था कि अतीक के कुछ गुर्गे नेपाल भागने की फिराक में हैं। बस्ती और गोरखपुर से चार लोगों को उठाया गया है।
एसटीएफ (STF) के अलावा प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) की टीमें भी अलग से छापेमारी कर रही हैं। कुछ जगहों पर दबिश की कमान एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश (ADG STF Amitabh Yash) ने खुद संभाल रखी थी। एसटीएफ (STF) की सारी यूनिटों के ऐसे अफसरों को दबिश में लगाया गया है, जो कभी न कभी अतीक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में शामिल रहे। गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अरमान के कई रिश्तेदारों को भी पुलिस पकड़ा है। संभावित ठिकानों के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रयागराज में 20 से अधिक स्थानों पर दबिश : पुलिस कमिश्नर
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि एसटीएफ, एसओजी और जिला पुलिस की 15 टीमों ने रविवार को जिले के करीब 20 से अधिक स्थानों पर दबिश दी। चकिया, राजरूपपुर, पूरामुफ्ती, हटवा, असरौली, करेली, नवाबगंज, मऊआइमा, फूलपुर, नैनी और झूंसी समेत 20 स्थानों पर दबिश दी। उमेश हत्याकांड में शूटरों की तलाश में कई करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि उमेश हत्याकांड में पुलिस शूटरों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है। एसटीएफ की टीमें भी लगी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।