HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UN Secretary-General Antonio Guterres : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान मोदी-जयशंकर से मिलेंगे

UN Secretary-General Antonio Guterres : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान मोदी-जयशंकर से मिलेंगे

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

UN Secretary-General Antonio Guterres : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। खबरों के अनुसार,एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि गुतारेस 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक भारत में होंगे और वह इस दौरान भारत एवं संयुक्त राष्ट्र की साझेदारी पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि वह ‘पर्यावरण के लिए जीवनशैली अभियान’ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट (लाइफ) मिशन) में भी भाग लेंगे।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

गुतारेस गुजरात के मोढेरा में एक ऐसे परियोजना स्थल का भी दौरा करेंगे, जिसे हाल में भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया गया है। इसके बाद महासचिव वियतनाम के लिए रवाना होंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में दूसरे कार्यकाल में गुतारेस की यह पहली यात्रा होगी। उनका दूसरा कार्यकाल इस साल जनवरी में शुरू हुआ था। उन्होंने अपने प्रथम कार्यकाल के दौरान एक से चार अक्टूबर तक भारत की यात्रा की थी।

नई दिल्ली में जारी विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव अपनी यात्रा की शुरूआत मुंबई में ताज महल पैलेस होटल पर 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित कर करेंगे ।

‘मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट) की पुस्तिका, शुभंकर तथा टैगलाइन की शुरुआत करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पढ़ें :- Argentina Wildfire: अर्जेंटीना में जंगली आग ने राष्ट्रीय उद्यान का 3,500 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट कर दिया,हवाई अभियान चलाना मुश्किल

ज्ञात हो कि लाइफ की परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2021 में ग्लासगो में सीओपी 26 के दौरान पेश की थी । इस अभियान का दृष्टिकोण एक ऐसी जीवन शैली जीना है जो हमारे ग्रह के अनुरूप हो और इसे नुकसान न पहुंचाए। मिशन लाइफ अतीत से सीख लेता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...