HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हालत नाजुक, AIIMS में कराया गया भर्ती

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हालत नाजुक, AIIMS में कराया गया भर्ती

Underworld Don Chhota Rajan तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की हाई सिक्‍युरिटी वाली सेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उसे गुरुवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छोटा राजन ने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। Underworld Don Chhota Rajan तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की हाई सिक्‍युरिटी वाली सेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उसे गुरुवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छोटा राजन ने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

बता दें कि इससे पहले बीते अप्रैल माह में छोटा राजन कोरोना वायरस पॉजिटिव (Corona Virus Positive) पाया गया था। इस दौरान भी उसे एम्स में ही भर्ती कराया गया था। फिलहाल, 61 वर्षीय छोटा राजन कई क्रिमिनल केसों में तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है। साल 2015 में गिरफ्तारी और फिर इंडोनेशिया के बाली से प्रत्‍यर्पण के बाद से वह तिहाड़ जेल की हाई सिक्‍युरिटी वाली सेल में बंद है।

बता दें कि 61 वर्षीय छोटा राजन असली नाम राजेंद्र निकलजे है। उसके खिलाफ हत्‍या और जबरन वसूली सहित करीब 70 मामले दर्ज हैं। साल 2011 में एक पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्‍या के मामले में दोषी करार देते हुए छोटा राजन को 2018 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके साथ ही मुंबई में उसके खिलाफ लंबित सभी आपराधिक मामले सीबीआई (CBI) को स्थानांतरित कर दिए गए थे। इसके बाद एक विशेष अदालत का गठन किया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...