1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा सरकार में बेरोज़गारी रिकार्ड स्तर पर, युवा देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश: अखिलेश यादव

भाजपा सरकार में बेरोज़गारी रिकार्ड स्तर पर, युवा देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने एक्स पर एक न्यूज की कटिंग को शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, युद्धरत इज़रायल में भारतीय नागरिकों का मिसाइल हमले का शिकार होना बेहद चिंतनीय विषय है। भाजपा ने बेरोज़गारी को उस रिकार्ड स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां युवा अपने देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश हैं और अपनी ज़िंदगी गंवाने पर मजबूर भी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युद्धरत इज़रायल में काम करने गए भारतीयों के मामले केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा ने बेरोज़गारी को उस रिकार्ड स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां युवा अपने देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश हैं।

पढ़ें :- पीएम मोदी फिर मौका मिला तो ये संविधान बदलेंगे और लोकतंत्र को कमजोर करेंगे : प्रियंका गांधी

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दल लगातार भाजपा सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमले बोल रही है। विपक्ष के ज्यादातर नेता इस मामले को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मामले को लेकर हमलावर हैं।

इस बीच अखिलेश यादव ने एक्स पर एक न्यूज की कटिंग को शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, युद्धरत इज़रायल में भारतीय नागरिकों का मिसाइल हमले का शिकार होना बेहद चिंतनीय विषय है। भाजपा ने बेरोज़गारी को उस रिकार्ड स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां युवा अपने देश और परिवार से दूर रहकर युद्धरत देशों में नौकरी करने पर विवश हैं और अपनी ज़िंदगी गंवाने पर मजबूर भी।

इसके साथ ही आगे लिखा कि, भाजपा सरकार को तुरंत इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। भारतीय नागरिकों के जीवन की सुरक्षा और परिवार के जीवनयापन की गारंटी कौन लेगा? लोकसभा चुनाव में बेरोज़गार ही भाजपा को बेरोज़गार करेंगे!

पढ़ें :- कांग्रेस के न्याय पत्र से पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस हिल गया है, इसलिए वे लोगों को डरा रहे हैं : प्रियंका गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...