यूपी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार हजारों लोग चपेट में आ रहे हैं। योगी सरकार ने सभी जिलों से रिपोर्ट के लिए एक सेंट्रलाइज्ड कमांड सेटर लखनऊ में बनाया है। यहां दिन में दो बार जिलों से बेड की उपलब्धता, संक्रमण की स्थिति से लेकर ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं को लेकर स्थिति की रिर्पोर्ट भेजी जा रही है।
लखनऊ। यूपी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार हजारों लोग चपेट में आ रहे हैं। योगी सरकार ने सभी जिलों से रिपोर्ट के लिए एक सेंट्रलाइज्ड कमांड सेटर लखनऊ में बनाया है। यहां दिन में दो बार जिलों से बेड की उपलब्धता, संक्रमण की स्थिति से लेकर ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं को लेकर स्थिति की रिर्पोर्ट भेजी जा रही है। वहीं हर जिले ने अपने यहां कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसके तहत कई नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर कोई भी व्यक्ति सीधे संपर्क कर सकता है।
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में इंटोग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को प्रभावी बनाया जाए। आईसीसीसी के संपर्क नम्बर बेहतर ढंग से प्रचारित/प्रसारित किये जाएं। हर कंट्रोल रूम 24×7 अलर्ट मोड में रहें। लोगों की समस्याओं का यथोचित निराकरण कराएं. मुख्य सचिव कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से इसकी मॉनिटरिंग की जाए।
रिक्त बेड्स की डिटेल सार्वजनिक करें कोविड अस्पताल
सीएम योगी ने कहा है कि हर कोविड अस्पताल प्रत्येक दिन में दो बार अपने रिक्त बेड्स का विवरण सार्वजनिक करे। कोई भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल बेड उपलब्ध होने पर कोविड पॉजिटिव मरीज को भर्ती के लिए मना नहीं कर सकता है। यदि सरकारी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है, तो संबंधित अस्पताल उसे निजी चिकित्सालय में रेफर करेगा। निजी हॉस्पिटल में मरीज भुगतान के आधार पर उपचार कराने में यदि सक्षम नहीं होगा, तो ऐसी दशा में राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुमन्य दर पर वहां उसके इलाज का भुगतान करेगी।
कुछ प्रमुख जिलों के कंट्रोल रूम नंबर इस प्रकार
लखनऊ
कोविड कमांड कंट्रोल रूम- 0522-4523000, 0522-2610145
पीजीआरएस हेल्पलाइन-0522-4523000, 0522-4523950
हैलो डॉक्टर- 0522-3515700
प्रयागराज
कोविड कंट्रोल रूम- 0532 2500148, 8840841901
हेल्प लाइन नंबर- 7447179060
नोएडा
गौतमबुद्ध नगर के कोविड 19 के कंट्रोल रूम नम्बर 1800 419 2211 है.
कंट्रोल रूम- 0120-2965798, 0120-2965799, 0120-2965757, 0120-2965758, 0120-2829040, 0120-4186453, 8826737248, 9910426374
बरेली
कंट्रोल रूम- 0581-2428914/2428188/2511061/2511021
नोडल ऑफिसर- 9454417198
मेडिकल ऑफिसर- 7906550415
गोरखपुर
कोविड कंट्रोल कमांड नंबर- 0551-2202205, 2201796, 8765134842
देवरिया
कोविड कंट्रोल कमांड नंबर- 9450494933, 05568-220926, 222505
कुशीनगर
कोविड कंट्रोल कमांड नंबर- 05564-240448, 9044943395
महाराजगंज
कोविड कंट्रोल कमांड नंबर- 9454416312