HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: 3 IAS Officer 6 चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर, इनपर चली तबादला एक्सप्रेस

UP: 3 IAS Officer 6 चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर, इनपर चली तबादला एक्सप्रेस

यूपी सरकार ने बुधवार को तीन आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए।  उदयभानु त्रिपाठी, जो पहले विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा पर तैनात थे, उन्हें अब विशेष सचिव नगर विकास की जिम्मेदारी दी गई है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों पर तबादला एक्सप्रेस चला दी हैदरअसल बुधवार को तीन आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।  दरअसल, उदयभानु त्रिपाठी, जो पहले विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा पर तैनात थे, उन्हें अब विशेष सचिव नगर विकास की जिम्मेदारी दी गई है।

पढ़ें :- बैठक में बवाल:जिला पंचायत की मीटिंग में आपस में भिड़े भाजपा विधायक,जमकर हुई नोकझोंक,देखिए Video

आपको बता दें, विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा आनंद कुमार अब विशेष सचिव संस्कृति के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार मनोज सिंह  को विशेष सचिव एवं निदेशक पर्यटन के पद पर तैनात किया गया है।

अब तक 6 अधिकारियों के तबादले

बुधवार यानी कल सरकार ने 6 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए। आपको बता दें, बाराबंकी में एसीएमओ पद पर तैनात डॉ. सतीश चंद्रा को फर्रुखाबाद का सीएमओ बनाया गया है। कानपुर में एसीएमओ पद पर तैनात रहे डॉ. अरुण कुमार सिंह को कानपुर देहात का सीएमओ और सहारनपुर में एसीएमओ पद पर तैनात डॉ. विक्रम सिंह को बदायूं का सीएमओ के पद पर तैनात किया गया।

वहीं दूसरी तरफ बदायूं में सीएमओ रहे डा. यशपाल सिंह को अमरोहा के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। जिला महिला चिकित्सालय कानपुर देहात में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात डा. शुभ्रा मिश्रा को कानपुर का एसीएमओ और अब तक फर्रुखाबाद में सीएमओ पद पर तैनात डा. वंदना सिंह को जिला महिला चिकित्सालय कानपुर देहात का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।

पढ़ें :- महराजगंज में बाढ की जमीनी हकीकत जानने निकले डीएम व एसपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...