यूपी विधानसभा (UP Assembly) में बसपा और कांग्रेस (BSP-Congress) को कार्यालय की जगह अब केबिन आवंटित किया गया है। बता दें कि लंबे अरसे से विधानसभा में बसपा और कांग्रेस (BSP-Congress) को बड़ा कक्ष आवंटित था। अब बसपा और कांग्रेस (BSP-Congress) कार्यालय को मिलाकर सपा कार्यालय को बड़ा किया गया है।
लखनऊ। यूपी विधानसभा (UP Assembly) में बसपा और कांग्रेस (BSP-Congress) को कार्यालय की जगह अब केबिन आवंटित किया गया है। बता दें कि लंबे अरसे से विधानसभा में बसपा और कांग्रेस (BSP-Congress) को बड़ा कक्ष आवंटित था। अब बसपा और कांग्रेस (BSP-Congress) कार्यालय को मिलाकर सपा कार्यालय को बड़ा किया गया है। दोनों दलों को लोक दल, सुभासपा कार्यालय के पास केबिन आवंटित किया गया है।
कार्यालय छीनने पर कांग्रेस और बसपा (BSP-Congress) के नेताओं ने नाराजगी जताई है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे (Principal Secretary Pradeep Dubey) ने कहा कि दोनों दलों के लिए नए ऑफिस बनाए जाएंगे। इस पर बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह (BSP legislature party leader Umashankar Singh) ने कहा कि इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर पार्टी के लिए कार्यालय आवंटित करने की मांग की जाएगी। फिलहाल पार्टी को एक छोटा केबिन दिया गया है। अध्यक्ष द्वारा कार्यालय देने का आश्वासन पूर्व में दिया गया था।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के दो सदस्य है, जबकि बसपा का एक सिर्फ एक ही सदस्य है। प्रदेश की 402 सदस्यीय विधानसभा में आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) व वीरेंद्र चौधरी कांग्रेस (Virendra Chaudhary Congress) के सदस्य हैं। जबकि उमा शंकर सिंह (Umashankar Singh) बसपा (BSP) के सदस्य हैं।