HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Budget session : अटकलों पर आजम ने लगाया विराम, कल विधायक पद की ले सकते हैं शपथ

UP Budget session : अटकलों पर आजम ने लगाया विराम, कल विधायक पद की ले सकते हैं शपथ

सपा की विधानमंडल बैठक में रविवार को आजम खान व उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम नहीं शामिल हुए। इसके बाद विधानसभा सत्र में आजम खान के शामिल होने को लेकर अटकलें तेजी से चलने लगी। इस अटकलों पर रविवार देर शाम विराम लगाते हुए आजम खान ने कहा कि वो विधानसभा जरूर जाएंगे, क्यों नहीं जाएंगे। विधानसभा उनके लिए कोई नई जगह नहीं है, दसवीं बार सदन जाएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। सपा की विधानमंडल बैठक में रविवार को आजम खान (Azam Khan) व उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) नहीं शामिल हुए। इसके बाद विधानसभा सत्र में आजम खान के शामिल होने को लेकर अटकलें तेजी से चलने लगी। इस अटकलों पर रविवार देर शाम विराम लगाते हुए आजम खान (Azam Khan)  ने कहा कि वो विधानसभा जरूर जाएंगे, क्यों नहीं जाएंगे। विधानसभा उनके लिए कोई नई जगह नहीं है, दसवीं बार सदन जाएंगे।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

 

रविवार को सपा विधायक आजम खान (Azam Khan) ने मीडिया से बातचीत दौरान सोमवार को विधानसभा सत्र में जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि विधानसभा मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है। उस हाउस में दसवीं बार जाऊंगा। क्यों नहीं जाऊंगा मैं चुना गया हूं?

विधानसभा में अखिलेश यादव के बराबर में कुर्सी डाले जाने के सवाल और नाराजगी के सवाल पर कहा कि ये बात आपसे ही सुनने को मिल रही है। इसके बाद कहा कि सेहत ठीक नहीं है और स्वास्थ्य सही रहा तो पूरी कोशिश होगी की सदन जाएं। कहा कि विधानसभा हाउस जाएंगे और शपथ लेंगे।

जेल में और रिहाई के बाद मिलने आने और न मिलने वालों के सवाल पर कहा कि जो आए उनका भी शुक्रिया जो नहीं आए उनका भी शुक्रिया। कहा कि मुझे जो प्रोटेक्शन मिला है वो न्यायपालिका से मिला है किसी और से नहीं मिला। सपा द्वारा कुछ न किए जाने के सवाल पर कहा कि वो इसे सिरे से नकारते हैं क्योंकि जो जितना कर सकता था उसने उतना किया। कहा कि मेरे परिवार और शुभचिंतकों के परिवार सबने कहा कि मेरे साथ ज्यादती हुई।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

विधायक की शपथ ले सकते हैं आजम

शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए आजम खान (Azam Khan) सोमवार को विधानसभा सदन में मौजूद रहकर शपथ ले सकते हैं। आजम खान (Azam Khan) ने कहा कि पूरी कोशिश कर रहे हैं और तबियत सही रही तो सोमवार को शपथ लेंगे। आजम खान (Azam Khan) के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और चमरौआ विधानसभा सीट से सपा विधायक नसीर अहमद खान भी सोमवार को ही शपथ ले सकते हैं। क्योंकि आजम खान (Azam Khan) के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और नसीर अहमद खान के साथ ही कुछ अन्य विधायकों ने भी अभी तक शपथ नहीं ली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...