HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Elections 2022 : चुनाव आयोग ने कानपुर नगर, बरेली व फिरोजाबाद के डीएम व दो जिलों के एसपी का किया तबादला

UP Elections 2022 : चुनाव आयोग ने कानपुर नगर, बरेली व फिरोजाबाद के डीएम व दो जिलों के एसपी का किया तबादला

UP Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच शनिवार को चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत यूपी के तीन जिलों डीएम व दो जिलों के एसपी का तबादला कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के बाद इन अधिकारियों को हटाने का फैसला किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच शनिवार को चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत यूपी के तीन जिलों डीएम व दो जिलों के एसपी का तबादला कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के बाद इन अधिकारियों को हटाने का फैसला किया है।

पढ़ें :- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित 

चुनाव आयोग ने कानपुर नगर के साथ बरेली तथा फिरोजाबाद के जिलाधिकारी तथा फिरोजाबाद और कौशाम्बी के एसपी को बदला है। सूर्यपाल गंगवार को फिरोजाबाद, शिवकांत द्विवेदी को बरेली और नेहा शर्मा को कानपुर नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी जिलों में जिलाधिकारी ही जिला निर्वाचन अधिकारी होते हैं। सूर्यपाल गंगवार अभी मध्यांचल डिस्काउंट के एमडी थे। नेहा शर्मा एसीईओ ग्रेटर नोएडा और शिवाकांत द्विवेदी अभी विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात थे। नेहा शर्मा को कानपुर का डीएम बनाया गया है। वहां यहां एसडीएम सदर रह चुकी हैं। डीएम विशाख जी अय्यर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें निर्वाचन आयोग ने हटाया है।आइपीएस अधिकारी हेमराज मीणा को कौशाम्बी तथा आशीष तिवारी को फिरोजाबाद का एसपी बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग बेहद गंभीर है। सभी 75 जिलों की प्रतिदिन समीक्षात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद निर्वाचन आयोग कार्रवाई भी करता है। इसी क्रम में शनिवार को यह कार्रवाई की है। बता दें कि आशीष तिवारी लखनऊ में एसपी एसएसएफ के पद पर तैनात थे। उनको फिरोजाबाद एसपी के पद पर तैनाती मिली है। फिरोजाबाद के एसपी रहे अशोक कुमार को एसपी डीजीपी मुख्यालय के पद पर भेजा गया है। हेमराज मीणा को एसपी कौशाम्बी के पद पर तैनाती मिली है। मीणा एसपी एसटीएफ लखनऊ के पद पर थे। कौशाम्बी के एसपी राधेश्याम को एसपी डीजीपी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...