केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शुक्रवार को यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) को संबोधित किया। गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय निवेश के लिए सबसे अनुकूल है, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास विजन भी है।
लखनऊ। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शुक्रवार को यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) को संबोधित किया। गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय निवेश के लिए सबसे अनुकूल है, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास विजन भी है। अमित शाह ने कहा कि मैं सभी MSME से कहना चाहता हूं कि हौसला रखकर आगे बढ़िए। यही समय है आगे बढ़ने का, यही समय है देश के विकास में भागीदार बनने का।
शाह ने कहा,कि एक समय था जब यूपी इंवेस्टर्स समिट दिल्ली में होती थी, क्योंकि निवेशक उत्तर प्रदेश आना नहीं चाहते थे। आज देश-विदेश से निवेशक भी लखनऊ आए हैं और लाखों करोड़ रुपये का निवेश भी हुआ है। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का मतलब है, देश के विकास को गति देना। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आए निवेश से भारत के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर और यहां की कानून-व्यवस्था पूरे देश में एक मिसाल की तरह है।
यूपी के ये तीन दिन तीन सालों के लिए होंगे फलदाई
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार को बधाई देना चाहता हूं। मैं मानता हूं यूपी के यह तीन दिन तीन वर्षों के लिए फलदाई होंगे। शाह ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक हुई है। कई सारी नीतियां बजट के अनुसार बनाई गई हैं। योगी सरकार पर एक भी आरोप नहीं है. यूपी सरकार ने त्वरित फैसले दिखाने का महत्व है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछली सरकार में लखनऊ में निवेशक आने को तैयार नहीं थे इस वजह से दिल्ली में इन्वेस्टर्स समिट की गई थी। शाह ने कहा कि एमएसएमई ही वो बीज है जो भारत की सबसे बड़ी विकास की कारक होती है। आज की एमएसएमई में ही कल की सबसे बड़ी कंपनी इंडस्ट्री छिपी है।