HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Nikay Chunav 2023 : रामपुर में आजम खान, बोले-हमारी हैसियत क्या? मैं तो भिखारी हूं, कोई हाथ पर वोट रखता है और कोई नोट

UP Nikay Chunav 2023 : रामपुर में आजम खान, बोले-हमारी हैसियत क्या? मैं तो भिखारी हूं, कोई हाथ पर वोट रखता है और कोई नोट

यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर रामपुर जिले में एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद आजम खान ने शनिवार देर रात दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, कि मैंने आप के बच्चों के हाथ में कलम दिया है चाकू नहीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर रामपुर जिले में एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद आजम खान ने शनिवार देर रात दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, कि मैंने आप के बच्चों के हाथ में कलम दिया है चाकू नहीं। इससे पहले शुक्रवार को आजम खान के दिए एक भाषण पर भी बवाल मचा हुआ है। इसमें उन्होंने कहा था कि क्या चाहते हो कोई आए और कनपटी पर गोली मारकर चला जाए।

पढ़ें :- सीतापुर जेल में बंद आजम खान को बड़ी राहत, एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बरी

बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर रामपुर में सामजवादी पार्टी की तरफ से आजम खान ने मोर्चा संभाला हुआ है। चुनावी जनसभाओं में आजम खान अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं और सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। शाहबाद नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी वसीम खान के लिए वोट मांगते हुए आजम खान ने कहा कि ‘मैं भिखारी हूं, कोई हाथ पर वोट रख देता है, कोई नोट रख देता है, कोई थूक देता है, कोई अंगारा रख देता है। उस सबको समेटकर हम तुम्हारे बच्चे के लिए कलम खरीद कर लाते हैं। चाकू खरीद कर नहीं लाते हैं।

सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हमें याद है जिस दिन हमारी तस्वीर अखबारों में छपी थी, हम एक जिंदा लाश थे। हमने कपड़े बदलते वक्त अपनी औलाद से ये कहा था कि बेटे कलम जरूर लगा देना, ताकि हम वहां तक अगर जिंदा ना पहुंचे तो यह लाश कलम वाली लाश कहलाए, बिना कलम वाली नहीं। उन्होंने कहा कि रामपुर को उन्होंने पहचान दिलाई। कहा कि 40 साल की मेहनत के बाद तुम्हारे माथे से बदनामी के कलंक को हटाया था। आज के दौर में हाफिज ने 80 लाख रुपये की कीमत का चाकू लगाकर तुम्हारे हाथ से कलम लेने का काम किया है। आजम खान ने कहा कि तुम यही चाहते हो तुम्हारे बीच चाकू बांट दिए जाएं या फिर कलम बांटा जाए। वहीं, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी जनसभा को संबोधित किया।

जानें रामपुर में कब है मतदान?

रामपुर जिले की नगर निकाय सीटों पर 4 मई को मतदान होना है। वोटों की गिनती 13 मई को होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे। बता दें ​कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण के तहत जिन जिलों में मतदान होना है वहां 4 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा।

पढ़ें :- जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चिन्हित की जा रही जमीन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...