HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Nagar Nikay Chunav 2023: अतीक के परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं देगी BSP, मायावती ने कहा-EVM से न कराए जाए चुनाव

UP Nagar Nikay Chunav 2023: अतीक के परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं देगी BSP, मायावती ने कहा-EVM से न कराए जाए चुनाव

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मांग की कि चुनाव को ईवीएम से न कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अतीक के परिवार के किसी भी सदस्य को निकाय चुनाव में टिकट देने की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मांग की कि चुनाव को ईवीएम से न कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अतीक के परिवार के किसी भी सदस्य को निकाय चुनाव में टिकट देने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। प्रेस कॉफ्रेंस में मायावती ने कहा कि, उमेश पाल मर्डर केस में अब तक आई बातों के आधार पर बसपा ने फैसला लिया है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता को टिकट नहीं मिलेगा।

पढ़ें :- अमित शाह के खिलाफ मायावती ने खोला मोर्चा; आंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

इस दौरान उन्होंने कहा कि, अतीक के परिवार के किसी अन्य सदस्य को भी टिकट नहीं दिया जाएगा। बता दें कि पहले चर्चा थी कि हाल में ही बीएसपी ज्वाइन करने वाली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बीएसपी प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ा सकती है लेकिन उमेश पाल हत्याकांड में साजिशकर्ता के रूप में शाइस्ता का नाम आने के बाद बसपा की ओर से साफ कर दिया गया कि शाइस्ता को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा।

वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता के बसपा से निष्कासित किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद मामले में जो सच सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मायावती ने कहा कि बसपा कानून से ऊपर नहीं है और कानून का पूरा-पूरा सम्मान करती है।उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता का नाम आने और उसके फरार होते ही स्थिति बदल गई और बीएसपी ने अतीक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट न देने का फैसला ले लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...