HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार मई और 11 मई को होगा मतदान, 13 को आयेंगे नतीजे

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार मई और 11 मई को होगा मतदान, 13 को आयेंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव होगा। चार और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 13 मई को चुनाव के नतीजे आयेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव होगा। चार और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 13 मई को चुनाव के नतीजे आयेंगे। लंबे समय से निकाय चुनाव की तारीखों का इंतजार ​हो रहा था। वहीं, अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी

राज्य में निकाय चुनाव आरक्षण के चलते देरी में हो रहे थे। इसको लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाईयां चलीं। पहली बार आरक्षण की सूची 5 दिसबंर को जारी की गयी थी तब पिछड़ों के साथ आरक्षण में हुए अन्याय की बात कह चुनाव लटक गये। फिर 30 मार्च को दोबारा नये सिरे से आरक्षण सूची जारी की गयी। बता दें कि, प्रदेश में 17 नगर निगम सीट, 199 नगर पालिका की सीट, 544 नगर पंचायत की सीटों पर चुनाव होना है।

प्रदेश का बढ़ा सियासी पारा
बता दें कि, नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश का सियायी पारा बढ़ गया है। सभी पार्टियां निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। सत्ताधारी भाजपा, सपा, बसपा के साथ अन्य पार्टियां भी निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का जल्द ही ऐलान करेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...