यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में रविवार को पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के सभी 763 नगर निकायों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसमें 633 निकायों में प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं।
प्रयागराज । यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में रविवार को पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के सभी 763 नगर निकायों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसमें 633 निकायों में प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं।
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ (House Tax Half, Water Tax Waiver) के वादे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आप जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। नगरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने यह भी कहा कि गौतम अदानी के मामले में निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। कहा कि इसके लिए आप सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी।
प्रयागराज में आयोजित “विशाल नगरीय कार्यकर्ता सम्मेलन” में पहुंचे सांसद @SanjayAzadSln जी। कई मुद्दों पर की प्रेसवार्ता। pic.twitter.com/pOfdQA5uiX
— Ajit tyagi (@_AjitTyagi) March 19, 2023
आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार जांच एजेंसियों का प्रयोग सिर्फ विपक्षियों के लिए कर रही है। कभी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तो कभी किसी और को निशाने पर लेती है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए। यह भी कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय(Allahabad University) के छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।