HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: यात्रियों से भरी बस नदी की उफनती धारा में फंसी, इस तरह से यात्रियों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

UP News: यात्रियों से भरी बस नदी की उफनती धारा में फंसी, इस तरह से यात्रियों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। यह नदी अपने पूरे उफान पर है। इस बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस नदी के तेज बहाव में फंस गई। बस में 40 यात्री मौजूद थे। नदी में बस फंसने के बाद यात्रियों चीख-पुकार मच गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से एक हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है। यहां रोडवेज की बस बाढ़ के बीच फंस गई। दरअसल, बारिश के कारण कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान यात्रियों से भरी बस उसमें फंस गई। इसकी सूचना पुलिस—प्रशासन को मिली तो उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। किसी तरह से यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया है। बताया गया कि यह बस नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस रोडवेज बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। यह नदी अपने पूरे उफान पर है। इस बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस नदी के तेज बहाव में फंस गई। बस में 40 यात्री मौजूद थे। नदी में बस फंसने के बाद यात्रियों चीख-पुकार मच गई। पानी के तेज बहाव के चलते प्रशासन को बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
किसी तरह से यात्रियों को पोकलेन के माध्यम से बाहर निकाला गया। अभी रोडवेज बस को बाहर निकालने का अभियान जारी है।

तेज बारिश होने से भागूवाला क्षेत्र की नदी का जलस्तर शनिवार को सुबह सात बजे बढ़ना शुरू हो गया। करीब नौ बजे रुपैड़िया डिपो की यात्रियों से भरी एक बस नदी रपटे के गुजर रही थी। नदी के तेज बहाव में रपटे के बीच जाकर यात्रियों से भरी बस दलदल में फंस गई।

 

पढ़ें :- यूपी में बदले जा सकते हैं कई जिलों के जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग को मिल सकता है नया सचिव!
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...