HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: यूपी कांग्रसे अध्यक्ष की कमान 24 अगस्त को संभालेंगे अजय राय, मौजूद रहेंगे पदाधिकारी

UP News: यूपी कांग्रसे अध्यक्ष की कमान 24 अगस्त को संभालेंगे अजय राय, मौजूद रहेंगे पदाधिकारी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने यूपी में बड़ा फेरबदल किया है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान अजय राय को सौंप दी है। यूपी कांग्रेस के नवनियु​क्त कांग्रेस अध्यक्ष अजय 24 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे और अपना कार्यभार संभालेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने यूपी में बड़ा फेरबदल किया है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान अजय राय को सौंप दी है। यूपी कांग्रेस के नवनियु​क्त कांग्रेस अध्यक्ष अजय 24 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे और अपना कार्यभार संभालेंगे। पार्टी के महासचिव प्रशासन दिनेश सिंह ने बताया कि कार्यभार ग्रहण समारोह में प्रदेश के सभी वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी व पूर्व विधायकों को बुलाया गया है।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा

अजय राय (Ajay Rai) से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी थे। हालांकि, अचानक उनको प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया। बता दें, अजय राय पांच ​बार विधायक रह चुके हैं। इनको गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया है।

विपक्षी दलों की बैठक से पहले बड़ा फैसला
बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। अगस्त महीने के अंत में विपक्षी दलों की मुंबई में बैठक होने वाली है। इससे पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान अजय राय को सौंपी गयी है। दरअसल, अजय राय कांग्रेस पूर्वांचल के बड़े चेहरे माने जाते हैं। ऐसे में अब पूर्वांचल की कई सीटों पर इसका असर भी देखने को मिल सकता है।

 

पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...