1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: अखिलेश यादव को लगेगा बड़ा झटका, फिर भाजपा में शामिल होंगे धर्मसिंह सैनी, यूपी चुनाव के दौरान सपा में हुए थे शामिल

UP News: अखिलेश यादव को लगेगा बड़ा झटका, फिर भाजपा में शामिल होंगे धर्मसिंह सैनी, यूपी चुनाव के दौरान सपा में हुए थे शामिल

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मैनपुरी लोकसभा के साथ रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी। खतौली में समाजवादी पार्टी और रालोद ने संयुक्त उम्मीदवार उतारा है। आज सीएम योगी भाजपा प्रत्याशी के लिए वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मैनपुरी लोकसभा के साथ रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी। खतौली में समाजवादी पार्टी और रालोद ने संयुक्त उम्मीदवार उतारा है। आज सीएम योगी भाजपा प्रत्याशी के लिए वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

पढ़ें :- राज्यसभा सचिवालय में आप सांसद संजय सिंह को सभापति जगदीप धनखड़ ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

इसके साथ ही रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 13 गावं में नुक्कड़ सभाएं करेंगे। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की तैयारी कर ली है। आज वो फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे थे लेकिन एन वक्त पर उनका कार्यक्रम बदल गया।

यूपी चुनाव से पहले सपा में हुए थे शामिल
बता दें कि, धर्मसिंह सैनी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। वहीं, अब वो एक बार फिर भाजपा में शामिल होने की तैयारी शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि आज ही वो खतौली में भाजपा में शामिल होने जा रहे थे लेकिन एन वक्त पर कार्यक्रम टल गया।

 

 

पढ़ें :- यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह बनें IAS दीपक कुमार, चुनाव आयोग ने लगाई मुहर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...