यूपी (UP) दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार सुबह लखनऊ पहुंचे। यहां पर उन्होंने फोरेंसिक इंस्टीट्यूट (forensic institute) का शिलान्यास किया। इसके बाद वह पीजीआई (PGI) में भर्ती पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) से मिलने के लिए पहुंचे।
लखनऊ। यूपी (UP) दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार सुबह लखनऊ पहुंचे। यहां पर उन्होंने फोरेंसिक इंस्टीट्यूट (forensic institute) का शिलान्यास किया। इसके बाद वह पीजीआई (PGI) में भर्ती पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) से मिलने के लिए पहुंचे। गृहमंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी थे। पीजीआई (PGI) पहुंचने के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
इसके साथ ही परिजनों से भी मिले। बता दें कि, बीते कई दिनों से कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की तबीयत खराब है। उनकी स्थिति बेहद ही नाजुक बनी हुई है। लिहाजा उन्हें कई दिनों से वेंटिलेटर रखा गया है। साथ ही डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। गृहमंत्री से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), उमा भारती (Uma Bharti) समेत अन्य नेता पीजीआई (PGI) पहुंचकर पूर्व सीएम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
वहीं, यूपी (UP) दौरे पर आए अमित शाह (Amit Shah) लखनऊ के बाद मिर्जापुर जायेंगे, जहां से वह वाराणसी पहुंचेंगे। गौरतलब है कि, अमित शाह का ये दौरा इसलिए बेहद ही खास है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 बेहद ही पास है। इससे पहले पीएम मोदी भी वाराणसी पहुंचे थे और कई योजनाओं का तोहफा दिया था।