HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सदन में सख्त तल्खी के बाद एक दूसरे से यूं मिले सीएम योगी और अखिलेश यादव, एक दूसरे का किया अभिवादन

UP News: सदन में सख्त तल्खी के बाद एक दूसरे से यूं मिले सीएम योगी और अखिलेश यादव, एक दूसरे का किया अभिवादन

उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक दूसरे पर जमकर प्रहार करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर रविवार विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर आयोजित भेज की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक दूसरे पर जमकर प्रहार करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर रविवार विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर आयोजित भेज की है। इस तस्वीर में मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ सपा नेता शिवपाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेता दिख रहे हैं।

पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार

वहीं, जब दोनों नेता विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर आयोजित भोज में मिले तो दोनों ने खुशनुमा माहौल में एक दूसरे का अभिवादन करते हुए हाल—चाल पूछा। शासन और सत्ता के गलियारों में इसे स्वस्थ राजनीति की तस्वीर के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार दोपहर अपने सरकारी आवास पर सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को मोटे अनाज का भोज दिया।

भोज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित अन्य सरकार के मंत्री और विधायक शामिल हुए। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भोज कर लौट रहे थे कि उसी दौरान नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) , सपा के महासचिव शिवपाल यादव, मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, विधायक लालजी वर्मा और एमएलसी राजेंद्र चौधरी भी वहां पहुंचे। मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने एक दूसरे का अभिवादन किया, दोनों के बीच हंसी मजाक के खुशनुमा माहौल में बातचीत हुई।

 

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...