HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सीएम योगी ने दी किसानों को बड़ी राहत, बारिश-ओलावृष्टि से जनहानि पर 4 लाख की मदद के निर्देश

UP News: सीएम योगी ने दी किसानों को बड़ी राहत, बारिश-ओलावृष्टि से जनहानि पर 4 लाख की मदद के निर्देश

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब हो गयी। बेमौसम बारिश के कारण गेंहू समेत अन्य फसल को नुकसान पहुंचा है। इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किसानों को बड़ी राहत दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश में कई जिलों में शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब हो गयी। बेमौसम बारिश के कारण गेंहू समेत अन्य फसल को नुकसान पहुंचा है। इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किसानों को बड़ी राहत दी है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

उन्होंने कहा कि, विभिन्न जनपदों में असमय बारिश और ओलावृष्टि हुई है। आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है। संबंधित अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि, जनहानि की दशा में प्रभावित परिवार को ₹4 लाख की अनुमन्य राहत राशि देने के साथ ही घरों के क्षतिग्रस्त होने व पशुहानि की स्थिति में भी अनुमन्य वित्तीय सहायता हेतु निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को किसानों की फसल के नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि, यूपी में बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही बाराबंकी और कुशीनगर में बिजली गिरने की भी खबरें आई हैं जिस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कई जिलों में प्राकृतिक आपदा से गेहूं की फसल गिर गई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले पांच दिन तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...