HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नं0 को बिलिंग सिस्टम से जोड़ने की शुरूआत की

UP News: ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नं0 को बिलिंग सिस्टम से जोड़ने की शुरूआत की

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उपभोक्ताओं के मोबाइल नं0 को बिलिंग सिस्टम से जोड़ने की शुरूआत की है। ऐसे में विद्युत कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं को एलर्ट मैसेज भेजे जायेंगे। इस व्यवस्था से वर्तमान में तीन करोड़ उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News:  उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने उपभोक्ताओं के मोबाइल नं0 को बिलिंग सिस्टम से जोड़ने की शुरूआत की है। ऐसे में विद्युत कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं को एलर्ट मैसेज भेजे जायेंगे। इस व्यवस्था से वर्तमान में तीन करोड़ उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही आगामी त्योहारों में सभी धार्मिक स्थलों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने गर्मी के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को अभी से सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा प्रशासन : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि, जर्जर तार व पोल एवं खराब ट्रांसफारमर्र को बदलने की प्रक्रिया तेज की जाए। प्रदेश में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए ट्राली ट्रांसफारमर्स की संख्या को और बढ़ाया जाए। साथ ही राजस्व वसूली के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए और बड़े बकायेदारों से वसूली की जाए। नवसृजित/नवविस्तारित नगरीय निकायों में विद्युत व्यवस्था की बहाली के कार्यों में तेजी लायी जाए। विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए आरडीएसएस योजना के कार्यों को शीघ्र ही जमीन पर उतारा जाए।

साथ ही कहा कि, हड़ताल के दौरान विद्युत व्यवस्था बनाये रखने वाले कार्मिकों, संगठनों, कॉन्ट्रैक्टर्स को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, बेमौसम बरसात के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतें, उपभोक्ताओं की शिकायतों को नजरअंदाज न करें। पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति निर्धारित शिड्यूल के अनुसार सुचारू रूप से संचालित है। हड़ताली संगठनों व कार्मिकों के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय के निर्गत आदेशों के अनुरूप होगी कार्रवाई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...