HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: मिर्जापुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदाहड़े लूटे एटीएम कैश वैन से लाखों रुपये, विरोध पर गार्ड की गोली मारकर हत्या

UP News: मिर्जापुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदाहड़े लूटे एटीएम कैश वैन से लाखों रुपये, विरोध पर गार्ड की गोली मारकर हत्या

गोलीकांड में तीन अन्य लोग घायल हो गए। इस सनसनीखेज वारदात को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया। कैशवैन को लूटने के बाद बेखौफ बदमाश असहला लहराते हुए भाग निकले। शुरूआती जानकारी के अनुसार बदमाशों ने करीब 22 लाख रुपये की लूट की है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वो बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। ताजा मामला मिर्जापुर का है, जहां पर मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात की। यहां के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास एक्सिस बैंक के एटीएम कैश वैन को बदमाशों ने लूट लिया। इस दौरान विरोध पर गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी।

पढ़ें :- जनता भाजपा को चुनना नहीं चाहती इसीलिए ये भ्रष्ट शासन-प्रशासन-प्रचार तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार में चाहते हैं बने रहना : अखिलेश यादव

वहीं, गोलीकांड में तीन अन्य लोग घायल हो गए। इस सनसनीखेज वारदात को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया। कैशवैन को लूटने के बाद बेखौफ बदमाश असहला लहराते हुए भाग निकले। शुरूआती जानकारी के अनुसार बदमाशों ने करीब 22 लाख रुपये की लूट की है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा

भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वारदात होने से मचा हड़कंप
बता दें कि, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई सनसीनखेज वारदात से हड़कंप मच गया। कानून व्यवस्था के दावों की भी पोल खुल गयी। हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस बदमाशों की धर पकड़ के लिए जुट गयी है।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
लूटकांड के दौरान बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। इसमें ​दिख रहा है कि बदमाश बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिए हैं। वहीं, पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पूरी रेकी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार को घेरा
इस घटना पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश का कोई ज़िला नहीं बचा है जहां जंगल राज न हो आज मिर्ज़ापुर में दिनदहाड़े गार्ड को गोली मार कर पर बैंक की कैश वैन लूट ली गयी! दुखद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...