यूपी (UP) के हरदोई जिले (Hardoi District) के 85 गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (Rajiv Gandhi Rural Electrification Scheme) के तहत वर्ष 2005-06 में हुए कार्य में एक करोड़ 31 लाख 52 हजार 865 रुपये का घोटाला सामने आया है।
लखनऊ। यूपी (UP) के हरदोई जिले (Hardoi District) के 85 गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (Rajiv Gandhi Rural Electrification Scheme) के तहत वर्ष 2005-06 में हुए कार्य में एक करोड़ 31 लाख 52 हजार 865 रुपये का घोटाला सामने आया है।
विजलेंस की जांच रिपोर्ट (Vigilance Investigation Report) के आधार पर तीन उपजिलाधिकारियों, दो अवर अभियंताओं और रिलायंस एनर्जी लिमिटेड (Reliance Energy Limited) के सीनियर मैनेजर के खिलाफ गबन, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम नियम (Prevention of Corruption Act Rules) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।
बता दें कि जिन उपजिलाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनमें पीसीएस देवेंद्र प्रसाद जोशी (PCS Devendra Prasad Joshi), पीसीएस अमजद अली (PCS Amjad Ali) और पीसीएस प्रमोद आनंद (PCS Pramod Anand) के नाम शामिल हैं।