HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: बाराबंकी में बदमाशों ने बर्तन व्यापारी को बंधक बनाकर की करोड़ों की डकैती

UP News: बाराबंकी में बदमाशों ने बर्तन व्यापारी को बंधक बनाकर की करोड़ों की डकैती

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज में बर्तन व्यापारी के घर करोड़ों की डकैती का मामला सामने आया है। हथियारों से लैस बदमाशों ने बर्तन व्यापारी के पूरे परिवार को पहले बंधक बनाया। फिर पूरे घर में लूटपाट की।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज में बर्तन व्यापारी के घर करोड़ों की डकैती का मामला सामने आया है। हथियारों से लैस बदमाशों ने बर्तन व्यापारी के पूरे परिवार को पहले बंधक बनाया। फिर पूरे घर में लूटपाट की।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

बदमाशों ने पांच-छह बोरों में सोना-चांदी, कैश और बाकी सामान भरकर ले गये। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले एक डकैत बर्तन लेने के बहाने दुकान में घुसा थे। इसके बाद उसके बाकी के बदमाश साथी भी घूस गए। इसके बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बदमाशों द्वारा डकैती करने के बाद पांचों बदमाश इनोवा गाड़ी से फरार हो गए। तब पीड़िता कारोबारी ने पड़ोसियों को सूचना दी, तब जाकर पड़ोसियों ने परिवार को बंधन मुक्त किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बर्तन व्यापारी सोने चांदी को गिरवी रखकर ब्याज पर पैसे देता था। बर्तन व्यापारी शिव कुमार निगम ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है। साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...