माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी (Afsa ansari) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। माफिया की पत्नी पर 75 हजार रुपये का इनाम घोषित है, जिसके बाद से पुलिस अफशा अंसारी की तलाश कर रही है। इस बीच अफशा के विदेश भागने की आशंका है।
UP News: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी (Afsa ansari) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। बीते दिनों माफिया की पत्नी पर इनाम घोषित किया गया था, जिसके बाद से अब लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। पुलिस को अफशा के विदेश भागने की आशंका है। अफशा मऊ में गैंगस्टर के मामले में वांछित है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी के जेल जाने के बाद उसके कामों को पत्नी अफसा अंसारी चलाती है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आफसा अंसारी ने मऊ में विकास कंस्ट्रक्शन के माध्यम से संचालित फर्म बनाकर फर्जीवाड़ा किया था। इसी मामले में मुख्तार की पत्नी और दोनों सालों समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। बाद ने इसी मुकदमे को आधार बनाकर गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था।